पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नौकरी गंवाने वाले शिक्षकों से मुलाकात की और उन्हें समर्थन का भरोसा दिया। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद 25,753 शिक्षकों और कर्मचारियों की नियुक्ति अवैध करार दी गई है। बनर्जी ने कहा, 'वो इस फैसले का विरोध करती हैं और शिक्षकों के हक और सम्मान के साथ खड़ी हैं।' इस मुद्दे पर बीजेपी ने ममता बनर्जी पर हमला बोला है
वैसे अगर देखा जाये तो इसके अलावा बीजेपी द्वारा ममता पर हमले को लेकर यह भी एक राजनीतिक संघर्ष का रूप ले सकता है बीजेपी अक्सर ममता बनर्जी की नीतियों और फैसलों पर सवाल उठाती रहती है , तोह उस हिसाब से इस मुद्दे पर भी उनका विरोध करना स्वाभाविक ही मन जायेगा